Ticker

6/recent/ticker-posts

भू जल स्तर बढाने के लिये जल संरक्षण की नई तकनीकों ईजाद होगा- कलेक्टर

 


उमरिया। lभू जल संकट विष्व व्यापी समस्या है,  जिसकी वजह से लगातार जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है । कई क्षेत्रो मे पेयजल का संकट खडा हो गया है। भू जल संकट की समस्या से निपटने के लिये नई तकनीके सामने आ रही है । इन तकनीको का गहनता से अध्ययन कर इंन्जीनियर जल संरचनाओ का निर्माण करे। इसके साथ ही समाज को भी जल के दुरूपयोग को रोकने हेतु सजग होने की आवष्यकता है। इस आषय के विचार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला पंचायत के सभागार मे केन्द्रीय भू जल बोर्ड उत्तर मध्य के तत्वाधान मे आयोजित दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आंसदी से संबोधित करते हुये व्यक्त किये। प्रषिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी  ने की। इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र भू जल बोर्ड भोपाल की क्षेत्रीय संचालक रोज अनिता कुजूर, वैज्ञानिक डा. राकेष सिंह, डा. आलोक प्रकाषम तथा कैमिस्ट राहुल वषिष्ट सहित जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अधिकारी तथा ग्रामीण यंत्रीकीय सेवा के इंन्जीनियर्स के साथ ही ग्रामीण आजीविका परियोजना का अमला उपस्थित रहा । 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने कहा कि जिले मे लगातार जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे है। अब जरूरत है नई तकनीक की, जो केन्द्रीय भू जल बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है के अनुसार स्थल चयन कर उपयुक्त संरचना का निर्माण किया जाये। जल संरक्षण के कार्य मे सरकार के साथ समाज को भी खडा करने की आवययकता है। भू जल बोर्ड भोपाल से आये वैज्ञानिक डा राकेष सिंह ने बताया कि जल संरचना का निर्माण करते समय भू जल स्तर की जानकारी स्त्रोत की जानकारी तथा उपयुक्त स्थल का चयन जहां संरचना के निर्माण से भू जल स्तर बढाया जा सकता है को ध्यान मे रखकर कार्य करना होगा। आप ने  बताया कि उमरिया जिला दक्षिण पूर्वी भाग मे आता है सोन नदी के कारण सतही जल एवं भू जल नदी की ओर बहकर चला जाता है। जिसके कारण अच्छी वर्षा एवं जल संरचनाएं होने के बावजूद यहां जल संकट पैदा होता है। अब विभाग द्वारा नई तकनीकांे का उपयोग कर भू जल की जानकारी संकलित की गई है। जल्दी ही ये नक्षे जिलो को उपलब्ध कराएं जायेगे साथ ही जल संरक्षण की तकनीक भी समुदाय तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा।  उपयुक्त स्थल मे जल संरचनाओ के निर्माण से जल संकट मे कमी लाई जा सकेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ