Ticker

6/recent/ticker-posts

शासकीय आर.व्ही.पी.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

उमरिया- म.प्र. शासन, उच्च षिक्षा विभाग एवं स्थानीय कलेक्टर उमरिया द्वारा जारी निर्देषों के परिपालन में महाविद्यालय सभागार में म.प्र. स्थापना सप्ताह के अंतर्गत हो रही गतिविधियों के मद्देनजर सांस्कृतिक पक्ष के अंतर्गत भाषण, निबंध, एकल नृत्य, समूह लोकनृत्य, प्रष्नमंच एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.बी. सोदिया द्वारा माँ वीणापाणी के छायाचित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तत्पष्चात् मनु खटीक एवं साथियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं म.प्र. शासन के निर्देषानुसार कार्यक्रम की शुरूआत में म.प्र. गान से की गई। 

समूह लोकनृत्य में सोनम बर्मन ग्रुप प्रथम, मुकेष बैगा ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में समीक्षा शुक्ला प्रथम एवं षिवांगी ठाकुर द्वितीय, भाषण में प्रकाष असाटी प्रथम, सुधा प्रजापति द्वितीय, पोस्टर मोनू प्रजापति ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर मंच संचालन डॉ. अनामिका अग्रवाल द्वारा किया गया साथ ही आभार प्रदर्षन प्रो. संजीव शर्मा प्रषासनिक अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी ़ ऋषिराज पुरवार, डॉ. विमला मरावी, डॉ. हेमलता लोक्ष, एनएसएस अधिकारी डॉ. अरविंद शाह बरकड़े, डॉ. रमेष प्रसाद कोल, डॉ. संध्या कुषवाहा, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. कीर्ति तिवारी, श्री राजेन्द्र प्रसाद पटेल, डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. प्रज्ज्वला सिंह बघेल, डॉ. सोना पाठक और बहुतायत में विविध कक्षाओं के विद्यार्थी इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित हुए। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ