Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने कॉलरी स्कूल पहुंचकर जांची विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्तर

 


उमरिया-प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी लेने हेतु कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी औचक रूप से शासकीय बालक कॉलरी स्कूल उमरिया में पहुंचकर विद्यालय की व्यवस्था, साफ सफाई, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 12 वीं के अर्थषास्त्र के विद्यार्थियों से बाजार की परिभाषा तथा राष्ट्रीय आय के संबंध मेें जानकारी ली। विद्यार्थियों द्वारा ठीक से उत्तर नही दे पाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा षिक्षक गोविंद कोल को अध्यापन के पष्चात अभ्यास भी करानें के निर्देश दिए। शिक्षक द्वारा अध्यापन हेतु एनसीआरटी की पुस्तक उपयोग नही की जा रही थी, जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में कुछ पाने एवं आगें बढ़ने के लिए शिक्षा ही एक मात्र साधन है। सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़े , जिससे परिवार तथा स्कूल का नाम रोषन हो। उन्होंने कहा कि एनसीआरटी की पुस्तके अपने आप में पूर्ण ज्ञान देती है। सभी विद्यार्थी पुस्तक पढ़कर आएं, जिससे शिक्षक द्वारा अध्यापन के पश्चात अपनी शंकाओं का समाधान कर सके। निरीक्षण के समय कक्षा में 91 विद्यार्थी उपस्थित थे। 

प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शाला में कुल 26 षिक्षक है। कुछ नए षिक्षकों की नियुक्ति हुई है । षिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार समय चक्र में परिवर्तन कर शैक्षणिक गुणवत्ता को और बढ़ानें के प्रयास किए जाएंगे। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर अषोक ओहरी, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल  उपस्थित रहें।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ