Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में रासायनिक उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता

 

उमरिया ।कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा जिले में रबी फसल के लिए रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा में उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिलें में 350 मीट्रिक टन यूरिया , 503 मी0टन डीएपी, 25 मी0टन सुपर फास्फेट, 37 मी0 टन पोटाश तथा 25 मी0 टन अन्य उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया का 1586मी0 टन भण्डारण किया गया था जिसमें से 1236 मी0 टन का वितरण किया जा चुका है। डीएपी का 1302 टन भण्डारण किया गया था जिसमें से 799 मी0टन का वितरण, सुपर फास्पेट का 67 मी0 टन भण्डारण किया गया जिसमें से 42 मी0 टन का वितरण, पोटाश का 50 मी0 टन भण्डारण किया गया जिसमें से 13 मी0 टन का वितरण किया जा चुका है। 

 कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने उप संचालक कृषि , सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल तथा मार्कफेड के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता तथा आवष्यकता का आंकलन कर पूर्व से ही डिमाण्ड शासन स्तर पर भेजी जाए, इसके साथ ही यह सुनिष्चित किया जाए कि सहकारी समितियो में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध रहे। किसानों को लंबी लाईनें नही लगानी पड़े , इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। अधिकारी भ्रमण पर जाएं तो उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। बैठक में अपर कलेक्टर अषोक ओहरी, सहायक आयुक्त सहकारिता, उप संचालक कृषि तथा मार्कफेड के प्रबंधक उपस्थित रहे।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ