Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हुए स्वच्छता के कार्यक्रम

 

उमरिया- प्रदेश सरकार के निर्देषानुसार मप्र स्थापना दिवस के एक सप्ताह के कार्यक्रम लगातार जिले में आयोजित किए जा रहे है। स्थापना दिवस सप्ताह के तीसरे दिन जिले भर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के कार्यक्रम जन सहयोग से आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय में स्वच्छता का कार्यक्रम प्रातः 8 बजे शुरू हुआ जिसमें बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक षिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगरवासियों , जनप्रतिनिधियों धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर सहित पार्षदों एवं व्यापारियों तथा नगर पालिका के स्वच्छता मित्रों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान के तहत अतिथियों द्वारा झाडू लगाने, नाली साफ करनें तथा संग्रहित कचरा का निपटान करनें एवं नगर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण कर कूड़ा कचरा संग्रहित करनें का कार्य किया गया। इसके साथ ही कुसमहा खुर्द स्थित महाराज के स्थान पास साफ सफाई, ग्राम पंचायत भोलगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रंगोली कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कार्यालयों की साफ सफाई, ऐतिहासिक स्थलों की साफ सफाई के साथ ही ग्रामीण आजीविका मिषन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाओं द्वारा रंगोली से घरों को सजानें के साथ ही व्यंजन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ