उमरिया- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उमरिया के तत्वधान में नशा मुक्ति सप्ताह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य विनोद मिश्रा एवं सुशील मिश्रा द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में मद्यपान के दुष्परिणाम एवं इसके रोकथाम में जन जागरण अभियान के महत्व एवं नशामुक्ति सप्ताह कार्यक्रम की जानकारी दी गई। नशामुक्ति सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर निर्माण एवं प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने मद्यपान और उससे होने वाले दुष्परिणामों के संदर्भ में पोस्टर निर्माण कर पोस्टरों की प्रस्तुतीकरण दिया.। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में टीचर प्लानेट प्रोटेक्शन लीडरशिप के थीम पर पोस्टर तैयार किया जिसमें यह संदेश दिया गया की बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा मादक पदार्थों का आकर्षक पैकिंग और एडवरटाइजमेंट किया जाता हैं जिससे विद्यालयीन छात्र और नवयुवक आकर्षित होकर मद्यपान की ओर अग्रसर हो रहे और अपने परिवार और पर्यावरण दोनों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से दूषित कर रहें.।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षु छात्रों ने लघु नाटक तैयार कर नाटक का मंचन किया। नाटक के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि मद्यपान करने से मनुष्य का अपने मस्तिष्क पर नियंत्रण में नहीं रहता और घरेलू हिंसा और समाजिक हिंसा जैसी समस्याओं में संलिप्त हो जाता है. मद्यपान सभी बुराइयों की जननी है जो सामाजिक, आर्थिक और नैतिक पतन की ओर की ओर मद्यपान करने वाले व्यक्ति व उसके परिवार को ले जाती है.। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि डाइट व्यख्याता डॉ. बृजेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया, उनके द्वारा छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक एवं पोस्टर प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई। डाईट व्यख्याता अनिल पाण्डेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक सम्मान एवं सद्भाव से नशा जैसे सामाजिक बुराइयों से बचा जा सकता और लोगों को जागरूक किया जा सकता हैं और इन अभियानों के कारण काफी हद लोगो में जागरुकता आई हैं और नशा पर नियंत्रण स्थापित किया है गया. उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक गोकरण शुक्ला ने जागरूक का अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की आज विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और युवा मादक पदार्थों का सेवन कर रहे और नशा जैसी बुराइयों में बहुत तेजी से संलिप्त हो रहें जो कि समाज और राष्ट्र के लिए बहुत ही चिंता का विषय है इस तरह के जन जागरूकता अभियान कर ही हम नशा जैसी बुराई पर नियंत्रण स्थापित कर सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम को शिक्षक प्रशिक्षक विक्की वर्मा एवं हलधर प्रसाद ने संबोधित किया छात्रों के प्रस्तुति और सहभागिता की सराहना किया।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ