खिलाड़ियों से चर्चा उपरांत स्टेडियम में सुधार के दिये निर्देश।
अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने स्टेडियम में खिलाडिओं से चर्चा कर स्टेडियम को आधुनिक रूप में विकसित करने के निर्देश दिए जिसमे स्टेडियम के सभी गेट की मरम्मत, स्टेडियम की रंग रोगन, मैदान का समतलीकरण, बालिकाओं के लिए अलग शौचालय का निर्माण के साथ ही पुराने शौचालय का मरम्मत, पीने के पानी हेतु RO की व्यवस्था, स्टेडियम के अंदर इनडोर बैडमिन्टन कोर्ट का निर्माण, खिलाडिओं की मांग पर ग्राउंड के अंदर फ्लड लाइट,स्टेडियम के बाहरी दीवाल में सौन्दर्यीकरण हेतु चित्रकारी,पुरानी शीट हटा कर मंच में नई FRP शीट का निर्माण करने के निर्देश दिए,अध्यक्ष रश्मि सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि स्टेडियम सुन्दर एवं उपयोगी होना चाहिए, नगर जिला का मुख्यालय है इस हेतु नगर की सभी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए साथ ही जय स्तम्भ से स्टेशन चौराहे का अवलोकन कर डिवाइडर में पौधे, सड़क के किनारे दीवाल में सौन्दर्यीकरण हेतु चित्रकारी के साथ सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ