उमरिया -कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि 21 नवंबर को इटौर, बलबई, नौगई, गजवाही, पटपरिहा, अर्जुनी, अमिलिहा, महरोई, नरवार , भिम्माडोगरी, पेसा नियम संबंधी ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया । ग्राम अमिलिहा में आयोजित विशेष ग्राम सभा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को नषा नही करनें की शपथ भी दिलाई गई।
ग्राम सभा के दौरान बताया गया कि जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के साथ ही अन्य कई अधिकार भी ग्राम सभाओं को दिए गए हैं। अब आप लोगों को गाँव को सशक्त बनाना है। आप सब अपनी पंचायतों में पेसा एक्ट के बारे में बताएं। फैसला अब ग्राम सभाओं में होना है। इसलिए गाँव के लोगों में इसके विभिन्न पहलू के बारे में आपको भी जागरूकता लानी है। पेसा एक्ट जनजातीय भाई-बहनों की आर्थिक, सामाजिक उन्नति और उन्हें सशक्त एवं अधिकार सम्पन्न बनाने के लिये लागू किया गया है। यह एक्ट समाज के सभी नागरिकों के हित में है।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ