उमरिया -भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य सभी मतदान केंद्रों में किया जा रहा है। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण देव त्रिपाठी औचक रूप से शासकीय बालक कॉलरी स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र क्रमांक 3 पहुंचे । उन्होंने बीएलओं से मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों , कुल मकानों, मतदाताओं की संख्या तथा नए नाम जो मतदाता सूची में जुड़ने हेतु प्रस्तावित है , की जानकारी ली। आपने बताया कि आयोग के पैमाना के अनुसार 18 से 19 वर्ष के बीच के 4 प्रतिषत मतदाता होने चाहिए, इसके लिए जिले के सभी बीएलओं अभियान चलाकर घर घर संपर्क करे तथा नियत काल तक मतदान केेंद्र में बैठकर आवेदन प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है , संबंधित बीएलओं अपने मोबाईल में गरूड़ा एप्प डाउनलोड कर उन्हें ऑनलाईन करें । निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अषोक ओहरी,निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया, विनय खरे उपस्थित रहे।
बीएलओं द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 3 में कुल 250 मतदान है, तथा मतदाताओं की संख्या 844 है। मतदान केंद्र में सात नए मतदाताओं ने नाम जोड़ने संबंधी आवेदन किया है, जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के दो युवा मतदाता का आवेदन प्राप्त हुआ है। पूर्व से 6 युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ