उमरिया में वन माफिया के हौसले बुलंद,सागौन की तस्करी पकड़ने गए वन अमले के ऊपर किया हवाई फायर,जबाब में वन विभाग ने भी हवा में फायरिंग,वन माफिया के साये में रातभर रखवाली के बाद दिन में लकड़ी को ट्रेक्टर के जरिये लाया गया डिपो,कारीमाटी डेम से निकलने वाली नहर की घटना,वन विभाग और वन विकास निगम की संयुक्त कार्यवाही,सागौन के सिल्लियों की अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये है।
उमारिया।चारों ओर से घने जंगलों से घिरे जिले में वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वन माफिया बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तश्करी के दौरान बंदूक चलाकर दहशत फैलाने में भी पीछे नही हैं,मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम ददरी का है जहां उमरार डैम से निकलने वाली नहर नहर में वन माफ़ियायों ने सागौन की सिल्ली काटकर छिपा रखी थी और लगातार उसकी देखभाल कर रहे थे,इसी बीच इसकी जानकारी वन अमले को लगी जिसके बाद सामान्य वन मंडल और वन विकास निगम की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया जहां भारी मात्रा में अवैध लकड़ियों का जखीरा मिला जिसके बाद वन माफिया भड़क गए और हवाई फायर शुरू कर दिया,जबाब में वन विभाग की टीम ने भी हवाई फायर किया और भोर होने तक माफ़ियायों के कहर के बावजूद लकड़ी की तकवारी करते रहे,सुबह होने पर उच्च प्रशासनिक अफसरों को घटना की जानकारी दी गई,जिसके बाद दल बल मौके पर पंहुचा और ट्रेक्टर के माध्यम से लकड़ी वन विभाग के डिपो तक लाई गई और अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध पीओआर दर्ज कर वन विभाग की टीम लगातार छापामार कार्यवाही कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।वहीं जब्त की गई सागौन की लकडी का बाजारू मूल्य डेढ़ लाख रुपये के आसपास बताया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ