निगम अध्यक्ष फोन पर की गई शिकायत पर खुद पहुंचते मौके पर है।
KATNI :- नगर निगम की महापौर प्रीति सुरी आपने खाली पड़े कार्यालय में जनता की भिड़ बड़ाने के लिए जारी किया हेल्प लाइन नंबर, हेल्प नंबर पर फोन करते ही दूरी तरफ बैठे व्यक्ति द्वारा महापौर कार्यालय बुलाया जाता हैं, तो वहीं नगर निगम अध्यक्ष फोन पर शिकायत सुनते ही तुरंत मौके पर पहुंच मौका का निरीक्षण कर सालो से बिकट समस्याओं को झेल रहे लोगों से मुलाकात करते है और उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को बुला उस समस्याओं को दूर करने की बात कही और वार्ड की जनता को आश्वासन दिया है, कि बहुत जल्द ही इलाके में खंबे नालियों व रोड बन जाएंगी ये है हमारे नगर निगम अध्यक्ष।
कटनी जिले के कवास जी वार्ड और विवेकानंद वार्ड के बीच वैस लैंड व लखेरा इलाके का पूरा गन्दा पानी कई सालो से एकत्र हो रहा है जहा पर रहने वाले लोगो को कई समस्याएं हो रही है और कई बार दोनो वार्ड के पार्सदो और नगर निगम के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया यहाँ तक की कई बार यह खबर कई बार प्रकाशित हुई लेकिन नगर निगम के अधिकारियों व महापौर के कानो में जू तक नहीं रेंगी। इस समस्या की जैसे ही खबरें प्रक्राशित हुई तो महापौर प्रीति सुरी ने हेल्प लाइन शुरू की है और उस नंबर में शिकायत की जाती है तो फोन की दूसरी तरफ बात कर रहा व्यक्ति द्वारा जनता को महापौर के दफ्तर आने के बात की जा रही है, वही जब इस समस्या के बारे में नगर निगम के अध्यक्ष मनीष पाठक से बात की गई तो वे खुद बारडोली कॉलेज के पीछे कावसजी वार्ड व विवेकानाद वार्ड की सीमा में बसे लोगो से मुलाकात किया और कई सालो से एक गढ्ढे में एकत्र हो रहे गंदे पानी को खाली कराने के लिए एक नाली के निर्माण करा उस पानी को बड़े नाले में मिलाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया वही इलाके में बिजली के खंबे न होने पर बिजली के खंबे भी लगवाने की बात कही। ये है नगर निगम के अध्यक्ष जो सिर्फ फोन पर समस्या सुन लोगो की समस्या दूर करने खुद जनता के सामने खड़े हो जाते है, उन्हे हेल्प लाइन जारी करने की कोई जरूरत ही नही।
0 टिप्पणियाँ