Ticker

6/recent/ticker-posts

आरसी स्कूल में 3 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 

उमरिया।जिले का अग्रणी इंग्लिश मीडियम विद्यालय आरसी हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिया में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के द्वारा लगातार 2 दिनों तक विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद तीसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी और टीम को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

आरसी स्कूल उमरिया के द्वारा स्कूल में अध्यनरत छात्रों को खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाने और उनकी कला और क्षमता को प्रोत्साहित करने में हमेशा आगे रहा है। स्कूल में उत्तम पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलकूद, सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाती है जहां पर स्कूल के छात्र अलग-अलग अलग-अलग विधाओं में क्लास टाइम के बाद प्रैक्टिस करते हैं। इसके लिए स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रशिक्षित ट्रेनरों के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है।

स्कूल के द्वारा साल में एक बार खेल प्रतियोगिता भी कराई जाती है। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्र इच्छा और च्वाइस के अनुसार खेलों में भाग लेकर अपना प्रदर्शन करते हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों,प्रतिभागियों सहित उनकी टीमों का प्रोत्साहन करने स्कूल प्रबंधन के द्वारा पुरस्कार देने का भी कार्यक्रम रखा जाता है। स्कूल में खेल प्रतियोगिता के दौरान खो-खो, बैडमिंटन,क्रिकेट,फुटबॉल, वॉलीबॉल लंबी दौड़, छोटे बच्चे की दौड़ सहित तमाम गतिविधियों का आयोजन किया गया है। जिसमें नन्हे- नन्हे छोटे बच्चो के साथ बड़े बच्चे भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।

आरती स्कूल प्रांगण में आज गुरुवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान अतिथियो के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक लवित भारती, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे,जिला खेल अधिकारी,भाजपा नेता धनुषधारी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता, दीप नारायण सोनी, अरुण कुमार त्रिपाठी, हीरा सिंह चंदेल, आरसी स्कूल के व्यवस्थापक, डायरेक्टर विश्वजीत पांडे सहित स्कूल के समस्त टीचर्स, छात्रों के पेरेंट्स उपस्थित रहे हैं।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ