Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 43 हितग्राहियों को गृहप्रवेषम तथा 96 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमिपूजन

 मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में मंदसौर जिले से आयोजित कार्यक्रम का देखा गया सीधा प्रसारण 

उमरिया-जिला मुख्यालय उमरिया स्थित सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के हितलाभ का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रष्मि सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, नीरज चंदानी,  राकेष शर्मा, पार्षदगण, सिटी मिषन मैनेजर शहीद मंसूरी , श्रवण पटेल सहित हितलाभ प्राप्त करने वाले हितग्राही उपस्थित रहे। 

प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज ग्राउण्ड मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख 1 हजार से अधिक एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के 2 लाख 50 हितग्राहियों के खातें में चार सौ करोड़ रूपये की राषि का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय उमरिया स्थित सामुदायिक भवन में देखा एवं सुना गया।

 जिला मुख्यालय उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में 157 हितग्राहियों को प्रथम किष्त, 77 हितग्राहियों को द्वितीय किष्त तथा 15 हितग्राहियों को तृतीय किष्त का वितरण किया गया। इसी तरह उमरिया जिले में 43 घरो मेें गृह प्रवेषम के कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा 96 नवीन प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किष्तों का वितरण एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ