कटनी - नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत संत कवंरराम वार्ड के नागरिको द्वारा विगत कुछ दिवस पूर्व वार्ड में स्थित तालाब में गंदगी एवं चोई के बारे में दूरभाष पर जानकारी दी गई थी जिसके संबंध में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा तालाब का निरीक्षण किया गया था । निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर उपस्थित नगर पालिक निगम के अधिकारियों/ कर्मचारियों को तालाब के चारो ओर साफाई व्यवस्था को दुरुस्त करते हुये पानी में फैली चोई को अतिषीघ्र साफ कराने के निर्देष प्रदान किये गये थे ।
निगमाध्यक्ष पाठक जी के द्वारा पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशानुसार नगरपालिक निगम कटनी द्वारा मशीन से तालाब में सफाई का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है जिसका जायजा लेने मनीष पाठक उक्त स्थल पर पहुचे । वार्ड से संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की जनहानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुये सतर्कता के साथ सफाई का कार्य स्थल पर मौजूद रहकर अपनी निगरानी में कराएं। सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को ध्यान में रखते हुये कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करानें के साथ ही तालाब के चारो ओर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करानें की बात कही ।
निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद गोविंद चावला सहित वार्ड के नागरिक सर्वश्री प्रवीण परसवानी ,विनय रावलानी,दिनेष षिवलानी,अमित पंजवानी,कैलाष गुरवानी,जयपाल पंजवानी,रोहित होतवानी,दिलीप शर्मा,एस.एल.सिंह,विष्णु वलेचा सहित राजू शर्मा समाजसेवी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ