Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - नगर निगम अध्यक्ष के निर्देश पर शहर की जनता को मिल रही निजाद।

 


कटनी - कटनी जिले के लखेरा और कावसजी वार्ड के बीच में बसे लोगो को कई सालो से एक गढ्ढे में भरी मात्रा में एकत्र हो रहे गंदे पानी से परेशानियों और कई तरह की बीमारी का खतरा बना हुआ था लेकिन नगर निगम के अध्यक्ष मनीष पाठक के प्रयासों और निर्देश पर रहवासियों को निजाद मिलना शुरू हो चुकी है,


नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक जी को जैसे ही इस समस्या के बारे में जानकारी लगी वे खुद मौके पर पहुंच नगर निगम के अधिकारियों को बड़े गढ्ढे में भरे गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण के लिए निर्देश दिए और निर्देश के 3 दिन बाद इस गंदे पानी के लिए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नाले का निर्माण करा गढ्ढे में भरे गंदे पानी की नकासी करा दी गई है जिससे इलाके के लोगो को इस गंदे से रहवासियों को निजाद   मिलने लगी है। मनीष पाठक जी ने इस इलाके में पक्की सड़क और बिजली के खंबे में लगवाने की बाद भी कही है जिससे इलाके के लोग इस प्रयास से बहुत खुश है।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ