Ticker

6/recent/ticker-posts

बाघों के गढ़ में 12000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए कबीर दर्शन,पार्क प्रबंधन ने सुरक्षा के किये थे पुख्ता इंतजाम।



बाघों के गढ़ बाँधवगढ में 07 दिसबंर से दो दिनों तक गूंजेगी कबीरवाणी,टाइगर रिसर्व के कोर एरिया स्थित कबीर कबीर मंदिर में कबीरपंथी अनुयायियों ने पूजा पाठ कर आयोजन की शुरुआत की,देश भर से आये 12 हजार से अधिक कबीर भक्त हुए शामिल,पार्क प्रबंधन ने की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था।


उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में बुधवार से भक्तिमय कबीर मेले की शुरुआत की है,प्रातः से ही देश भर से हजारों की संख्या में कबीर पंथियों ने बाँधवगढ के घने कोर एरिया स्थित कबीर गुफा में पंहुचकर संत कबीर की पूजा पाठ कर दो दिवसीय मेले की शुरुआत की है जो  दो दिनों तक चलेगा प्रथम दिन कबीर गुफा में पूजा पाठ उपरांत समस्त श्रद्धालु पार्क के ताला प्रवेश द्वार के समीप स्थित कबीर आश्रम में एकजुट होते हैं जहां दो दिनों तक भक्तिमय कबीर के उपदेशों के प्रवचन और मेले का आंनद लेते हैं,कबीर मेले में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,उड़ीसा सहित देश के कई राज्यों एवं विदेश के श्रद्धालु पंहुचते हैं।


कबीरपंथ की गंगोत्री है बाँधवगढ 



बाघों का गढ़ बाँधवगढ भक्ति और अध्यात्म का एक बड़ा केंद्र है जिसमे कबीर गुफा के बड़ा विशेष स्थान है,15 वीं शताब्दी में संत कबीर ने यहां अपना रहवास बनाया तपस्या की और कई वर्षों तक तप किया इसी दौरान बघेल राजाओं ने भी उनसे शिष्यत्व ग्रहण कर लिया था,कबीरपंथियों की माने तो कबीर धर्म की शुरुआत बाँधवगढ से ही हुई थी,और कबीर धर्मावलम्बी बाँधवगढ को कबीरपंथ की गंगोत्री मानते हैं।

प्रबंधन ने किये चाकचौबंद इंतजाम

हिंसक वन्य जीवों की मौजूदगी वाले वन क्षेत्र में कबीर भक्त श्रद्धालुओं को आवागमन के दौरान कोई मशक्कत न हो लिहाजा पार्क प्रबंधन ने कड़ी और चाकचौबंद व्यवस्था की थी,जगह जगह पार्क के गश्ती दल के अलावा आवागमन के मार्ग में हर पचास मीटर पर एक पुलिस के जवान,सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला एम्बुलेंस,8 हाथी दल के साथ पार्क के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र संचालक आरएस मिश्रा,संयुक्त संचालक लवित भारती, एसडीओ सुधीर मिश्रा सहित समस्त रेंजर मौजुद रहे। 


2001 से हुई कबीर मेले की शुरुआत।

बाँधवगढ में संत कबीर का आगमन का समय तो 15 वी शताब्दी का माना जाता है जिसके बाद उनके शिष्य धनिधर्मदास ने कबीरपंथ की नींव रखी और उसके बाद कबीरपंथ से लोग जुड़ते गए
बाँधवगढ में संत कबीर की गुफा में पूजा पाठ और मेले के आयोजन की शुरुआत वर्ष 2001 से हुई जिसके बाद से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहां अगहन पूर्णिमा के दिन कबीर की पूजा करने पंहुचते हैं यहां देश और विदेश के कबीर पंथी यहां अगहन पूर्णिमा के दिन एकत्र होकर कबीर की पूजा और महिमा का गुणगान करते हैं और जिला प्रशासन से लेकर पार्क प्रबंधन तक कबीर भक्तों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था करता है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ