बैकर्स एवं अधिकारी मिलकर आम जन की भलाई के लिए कार्य करें - कलेक्टर
उमरिया- जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि स्वरोजगार मूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभाग वार्षिक लक्ष्य का डेढ़ गुना प्रकरण बैंकों को प्रेषित करें तथा बैंकर्स फरवरी माह तक समस्त प्रकरणों में स्वीकृति तथा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि के एम माथुर, क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक संजीव श्रीवास्तव, डी डी एम नाबार्ड अपूर्व गुप्ता, अग्रणी बैंक प्रबंधक तरूण सिंह सहित विभिन्न विभागों के समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि हम सब आम जन की भलाई के लिए नियुक्त किए गए है, बैंकर्स तथा शासकीय विभाग मिलकर कार्य करे तथा समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करें । आपने आगामी डी एल सीसी बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक , स्टेट बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को उपस्थित रहने को कहा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन योजनाओं मे बैंकर्स स्वयं प्रकरण बना सकते है उन योजनाओं के पात्र हितग्राही का चयन कर लाभान्वित करे। क्रेडिट डिपाजिट अनुपात बढ़ाने हेतु उद्योग के प्रकरणांें को प्राथमिकता दनेे को कहा । कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्ट्रीट वेण्डर योजना, बिरसा मुण्डा योजना, विद्या सागर , गौ पालन योजना, बकरी पालन योजना, नगरीय निकायों द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्व निधि योजना , ग्रामीण आजीविका परियोजना द्वाररा संचालित स्ट्रीट वेण्डर योजना तथा स्व सहायता समूहो के बैंक लिंकेज की समीक्षा की गई।
रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि के एस माथुर ने बैंकर्स को डी एल सी सी की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा जो प्रकरण विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा बैंकों को भेजे गये है उनका गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि 16 दिसंबर को रोजगार दिवस मनाया जाना है, सभी बैंकर्स अधिक से अधिक स्वरोजगार के प्रकरणों मे वितरण की कार्यवाही करे। साथ ही रोजगार मेला स्थल पर शिविर लगाकर जिन प्रकरणों में कार्यवाहियां शेष है, उनकर शिविर के माध्यम से निराकरण करे। आपने बताया कि रोजगार दिवस मे पॉलीटेक्निक तथा आईटीआई भी उपस्थित रहकर प्रकरणों का मार्गदर्शन करेगे।
बैठक का संचालन अग्रणी बैंक प्रबंधक तरूण सिंह ने किया। बैठक में सीडी रेसियो , प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना, किसान क्रेेडिट कार्ड योजना, मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री उद्यम का्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आदिवासी वित्त विकास निगम, अन्त्यावासायी योजना तथा आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई ।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ