उमरिया- किसानों को उपार्जन केन्द्रों में धान उपार्जन के लिए अनावष्यक कठिनाईयों का सामना नही करना पड़े तथा समय पर उपार्जन कार्य संपादित हो के लिए कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा निर्देष दिए गए है। मानपुर कुठार , सिगुड़ी , परासी आदि उपार्जन केन्द्रों में औचक रूप से पहुंचकर कलेक्टर द्वारा उपार्जन व्यवस्था का जायजा लिया गया। मानपुर में 12 किसानों द्वारा 849 क्विटल धान का उपार्जन किया जा चुका था। उपार्जन केन्द्रों में 95 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई जा चुकी है। उपार्जन स्थल, बारदाने पर्याप्त मात्रा में पाए गए। उपार्जन केंद्र में चार की जगह दो तौल कांटे पाए जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा तौल कांटे की व्यवस्था करानें के निर्देष दिएं। उपार्जन केंद्र परासी में बारदाने की गुणवत्ता अच्छी नही पाई गई। इसके अतिरिक्त सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई। सिगुड़ी में कलेक्टर ने मास्चर मशीन से धान की गुणवत्ता का परीक्षण कराया।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केंन्द्रों का निरीक्षण करने के पष्चात संबंधित प्रभारियों को उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बैठक व्यवस्था करनें, पेयजल की व्यवस्था करनें, उपार्जन संबंधी जानकारी प्रदर्षित करनें तथा उपार्जन के पष्चात धान परिवहन की व्यवस्था सुनिष्चित करनें के निर्देष दिए। आपने कहा कि सभी केन्द्रों में धान की गुणवत्ता परखने के लिए स्टॉफ नियुक्त रहे तथा जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराया गया है उनके उपार्जन केंद्र में आने के पष्चात उपार्जन कार्य अनिवार्य रूप से करा लिया जाए , कोई भी किसान निराष होकर नही लौटना चाहिए।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ