Ticker

6/recent/ticker-posts

पटवारी ने छल पूर्वक कर दी जमीन दूसरे के नाम, मामला पहुँचा जनसुनवाई में

 

उमरिया. कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने जनसुनवाई के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही के जमीन संबंधी विवादों का निराकरण संबंधित राजस्व अधिकारी पटवारी से त्वरित मौका निरीक्षण कराकर करें। आवश्यकता होने पर ही स्टे देने की प्रक्रिया अपनाई जाए। कलेक्टर ने ऑनलाईन जनसुनवाई के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण का सतत रूप से मार्ग दर्शन किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदन में हितग्राही की मंशा को समझकर उसे अंजाम तक पहुंचाने का कार्य करें जिससे हितग्राही को अपनी समस्यां को लेकर दोबारा कार्यालयों के चक्कर नही काटना पड़े। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें जिससे हितग्राहियों को जनसुनवाई में आने की आवश्यकता नही पड़े।  

कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर से आए आवेदकों की सुनवाई जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में की गई। बरबसपुर से आए अन्नयन सिंह ने सीमांकन कराने, ग्राम टैग से आए जग्गी बैगा ने पुस्तैनी कब्जा दखल वाली भूमि का पट्टा दिलाने, गुलाब विष्वकर्मा निवासी धौरई ने नक्सा तरमीम कराने, ग्राम चंदवार से आए काषी काछी ने वर्षा के कारण मकान गिरने पर राहत राषि दिलाने, बिरसिंहपुर पाली नंदू बसोर ने बीमारी का इलाज कराने हेतु सहायता दिलाने, ग्राम चंदिया से आए निर्मल सोनी ने जमीन के नक्से में सुधार करानें, मुन्नी बाई नौरोजाबाद ने मकान में जबरन कब्जा कर बेदखल करनें की षिकायत की। इसी तरह कल्याण सिंह निवासी डोडगवां ने पटवारी द्वारा छलपूर्वक जमीन दूसरे के नाम कर देने तथा गोपी कोल पाली वार्ड नंबर 4 ने घर से जबरन निकाल देने संबंधी षिकायत दर्ज कराई।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ