Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाएं तथा नागरिक सुविधाएं बढ़ानें के लिए कार्य करें नगरीय निकाय - कलेक्टर

 


उमरिया -  नगरीय निकायों द्वारा महत्वपूर्ण नागरिक सेवाएं एवं सुविधाएं आम आदमी को उपलब्ध कराई जाती है। सभी निकाय आम जन की अपेक्षा में खरी उतरे तथा जनता को दी जाने वाली सेवाओं में पारदर्शिता एवं उत्तर दायित्व का बोध निकाय के सभी सेवकों में होना चाहिए। अपना नगर स्वच्छ एवं सुंदर तथा व्यवस्थित हो इसके लिए नगरीय निकाय जन जागरूकता, घर घर कचरे का संग्रहण , साफ सफाई , कचरे का उठाव तथा कचरे का सेग्रीगेशन सहित नगर के प्रमुख स्थलों के रंग रोगन आदि के कार्य किए जाए। यह निर्देष कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो तथा उनके स्टाफ को पहली परिचयात्मक बैठक के दौरान दिये। बैठक मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, नौरोजाबाद किषन सिंह, पाली भूपेन्द्र सिंह तथा मानपुर लालजी तिवारी सहित उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।

 कलेक्टर ने कहा कि हमारा जिला पर्यटक जिला के रूप मे जाना जाता है जिला मुख्यालय उमरिया से देश एवं विदेशी पर्यटक बांधवगढ टाईगर रिजर्व में पर्यटन के लिये आते है। उमरिया नगर इन पर्यटको के लिये आकर्षण का केन्द्र होना चाहिये। एैसा होने से स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिलेगे तथा जिले का ग्रोथ भी बढेगा। कलेक्टर ने सभी निकायो को निर्देशित किया कि नगरो के प्रवेश से ही आने वाले को यह पता हो जाना चाहिये कि हम नगरीय निकाय मे प्रवेश कर रहे है। नगर का प्रवेश व्यवस्थित होना चाहिये। नगर मे नियमित साफ सफाई कचरा  का उठाव, घर घर कचरा संग्रहण के पश्चात उसका निपटान होना चाहियें। सफाई कार्य मे लगे लोगो के दायित्वो का निर्धारण किया जाये, घर घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनो का रूट चार्ट एवं पहुचने का समय निश्चित हों। नगर के रोड,डिवाईडर साफ सुथरे हो, नगर के आंतरिक मार्ग अच्छे हो, प्रमुख स्थानो, चौराहो, अस्पताल आदि के पास साफ सफाई एवं रंगाई पुताई कर आकर्षित बनाई जाये। नगर मे लगने वाले शासकीय कार्यालय एवं चार दीवारी एवं परिसर स्वच्छ एवं सुंदर हो, पार्क एवं चिल्ड्रन पार्क व्यवस्थित हो, नगर पालिका की पूर्व से निर्मित संरचनायें व्यवस्थित एवं उपयोग मे लाई जाये। नगर मे जो भी मूत्रालय एवं शौचालय बनाये गये है उनकी साफ सफाई तथा पानी सप्लाई का विशेष ध्यान दिया जाये। नागरिको मे भी स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरूकता लाकर मुख्य मार्गाे के प्रतिष्ठानो की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई के प्रयास किये जाये। नगर मे आवारा पशुओ तथा सुअर आदि सडक पर नही घुमें अन्यथा नगर पालिका पशु पालको पर अर्थदण्ड अधिरोपित करें। समय समय पर अभियान चलाकर इन आवारा पशुओं को पकडा जायें। नगर की साफ सफाई संबंधी एवं अन्य षिकायतो के लिये पब्लिक एप्प बनाया जाये जिसके माध्यम सेशिकायत प्राप्त कर उनका 24 घंटे मे निराकरण किया जाये। पब्लिक एप्प की जानकारी तथा संचालन की प्रक्रिया आम जन को भी दी जायें। बैठक मे एनयूएलएम, स्वरोजगार योजनाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जल वितरण के साथ ही नगरीय निकायो मे उपलब्ध संसाधनो तथा उनके उपयोग की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। बैठक मे एनयूएलएम के सिटी मैनेजर भी उपस्थित रहें। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ