Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ में पर्यटन जिप्सियों की निगरानी के लिए वनमंत्री ने किया बगीरा एप्प लांच।


बाँधवगढ में पर्यटन की निगरानी करेगा बगीरा एप्प,कान्हा सतपुड़ा के बाद बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में वन मंत्री ने की शुरुआत,पर्यटन जिप्सियों में सवार गाइडों को बागीरा एप्प के मोबाइल किये गए प्रदान,पर्यटन को चुस्त,दुरुस्त बनाने की कवायत।




उमरिया।बाघों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में पर्यटन को चुस्त,दुरुस्त बनाने और पर्यटन जिप्सीयों की निगरानी के लिए बगीरा एप्प लांच किया गया है,प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने इसकी शुरुआत टाइगर रिसर्व के गाइडों को बागीरा एप्प लोड मोबाइल प्रदान कर की है,प्रबंधन के मुताबिक वर्तमान में पार्क के भीतर प्रवेश करने वाली पर्यटन जिप्सियों पर निगरानी के लिए सख्त कानून बनाये गए हैं लेकिन डिजिटल इंडिया के दौर में बागीरा एप्प पर्यटन पर निगरानी के लिए बेहतर टूल साबित होगा।



बगीरा एप्प जिप्सियों की रुट पर गतिविधियों की निगरानी करेगा और रुट के बाहर जाने वाली जिप्सियों की जानकारी प्रबंधन को प्रदान करेगा जिसके बाद प्रबंधन उस पर कार्यवाही कर सकेगा,बाँधवगढ में कई बार पर्यटक को बाघ दिखाने के फिराक में जिप्सी संचालक वाहन के रूट के विपरीत ले जाते हैं या बाघ के ज्यादा नजदीक ले जाते हैं जो नियम विरुद्ध है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ