Ticker

6/recent/ticker-posts

रोजगार दिवस को व्यापक स्वरूप देकर युवाओं की काउंसलिंग भी की जाए - कलेक्टर

 

उमरिया ।राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 16 दिसंबर को सामुदायिक भवन उमरिया मे रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने स्वरोजगार मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल में स्टॉल लगाएं तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों के प्रकरणों में वितरण एवं स्वीकृति की कार्यवाही करें। स्टॉलों के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाए तथा बैंकर्स स्टॉल लगाकर बैंक के लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित करे। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण विभाग जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, आर ई एस, खनिज विभाग , एसईसीएल , जल विकास निगम, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा एमपीआरडीसी के अधिकारी भी उपस्थित रहकर युवाओं को उनके कार्य क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो में रोजगार देने की पहल करें। आपने जिला प्रबंधक एनआरएलएम को निर्देश दिए कि बाहर से भी कंपनियों को आमंत्रित करें तथा युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल करें। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग तथा रोजगार विभाग के काउंसलर युवाओं को रोजगार जोड़ने की काउंसलिंग की व्यवस्था करें। 

 बैठक मेें सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, प्रबंधक एनआरएलएम , प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ