उमरिया- प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 41 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा उपार्जन केन्द्र घुनघुटी का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने किसानों से रूबरू चर्चा कर उपार्जन के संबंध में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उपार्जन केन्द्र में उपार्जित धान का परिवहन होना पाया गया। कलेक्टर ने क्वालिटी मानीटर को निर्देश दिए कि उपार्जन हेतु आने वाले धान के क्वालिटी का परीक्षण करने के पष्चात ही बोरियों में रखी जाए। जिन किसानों के धान की क्वालिटी एफएक्यू मानक स्तर से कम पाई जाती है उन किसानों को क्वालिटी मॉनीटर लिखित रूप से अवगत कराए। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में तौल कांटा की व्यवस्था, बारदाने की व्यवस्था, किसानों की बैठक व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ