Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान दिवस के अवसर पर प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम सह किसान मेला संपन्न

उमरिया- भारतीय कृषि अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान अटारी-(आई.सी.ए.आर.-जोन 9 ) एंव जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के मार्गदर्शन एवं भारत सरकार के कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय निर्देशानुसार, किसान दिवस के अवसर पर प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम सह किसान मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रांगण पर किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार के द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश के समस्त कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रंगण मे आयोजित किसान दिवस के अवसर पर उपस्थित कृषको को संबोधित किया। 

उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डा कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा जिले के कृषको को प्राकृतिक कृषि मे कृषि विज्ञान केन्द्र के मार्गदर्शन में कार्य करने एवं लाभ प्राप्त करने हेतु कृषको को मार्गदर्शित किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने प्राकृतिक खेती करके कृषि को लाभ का धंधा बनाने एवं शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए कृषको को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. के0पी0 तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव प्रमुख द्वारा मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों एवं कृषको को किसान दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान के द्वारा प्राकृतिक कृषि पर किये जा रहे कार्याे पर विस्तृत से प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह, किसान युवा मोर्चा के डॉ. राकेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद दुबे, एवं बालक दास पटेल ने भी कृषको को संबोधित कर प्राकृतिक कृषि में कार्य करने हेतु कृषको को प्रेरित किया ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ