Ticker

6/recent/ticker-posts

धान उपार्जन की कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा

 

उमरिया . कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा धान उपार्जन कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रबंधक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता रहे तथा समितियों द्वारा उपार्जित धान के परिवहन मे गति लाए जाए। परिवहनकर्ता एजेंसी को और अधिक वाहन बढ़ानें हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने जिन किसानों द्वारा धान उपार्जित कराई गई है तथा आधार नंबर नही होने के कारण भुगतान फेल हुए है ऐसे 1410 किसानों की आधार सीडिंग कराने के निर्देश महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को दिए। आपनें कहा कि जिन किसानों द्वारा धान उपार्जन का पंजीयन कराया गया है किंतु उनके द्वारा स्लॉट बुक नही कराए गए है उन्हें मैसेज भेजकर स्लॉट बुक कराने हेतु उपार्जन केन्द्र प्रभारी प्रेरित करें । बैठक मे अपर कलेक्टर मिशा सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, डीएम नान उपस्थित रहे।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ