Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता संपन्न

स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

उमरिया .मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता अंतर्गत 2 दिसंबर को अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी  प्रतिपाल सिंह महोबिया सहित अन्य जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे। 

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सभी खिलाडि़यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जिसमें न नशा करना न ही अपने आसपास नशे का व्यापार होने देना है। उन्होने ं कहा कि खिलाडी अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्णाण खेल से जुड कर कर सकता है। एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिक का वास होता है। स्वस्थ मष्तिक व्यक्ति के विकास एवं उन्नति का द्वार खोलता है। खिलाडी खेल से जुडकर विभिन्न रोजगार नौकरी प्राप्त कर सकता है। आज खेल का स्तर बहुत अच्छा हो गया है। आप जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे है। अच्छा प्रदर्शन कर संभागीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करें तथा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उववर्धन किया। मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता अंतर्गत कब्बड्ी, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती एवं एथलेटिक्स सहित 06 खेलों में आयोजित की गई।  प्रतियोगिता में पाली, करकेली एवं मानपुर विकासखंड के चयनित बालक/बालिका खिलाडियों ने भाग लिया । 

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जिले में आयोजित विकासखंड  प्रतियोगिताओं के विवरण में बताया की पाली विकास खंड की प्रतियोगिता 28 नवंबर माननुर विकासखंड की 30 नवंबर एवं करकेली विकासखंड की प्रतियोगिता 01 दिसम्बर को आयोजित की गई। जिसमें चयनित खिलाडियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 2 दिसम्बर को किया जा रहा है। जिसमें क्रमशः पाली, मानपुर एवं करकेली विकासखंड की प्रतियोगिताओं में लगभग 1150 खिलाडियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया प्रदर्शन के अनुसार चयन कर चयनित खिलाडी तीनों विकासखंड के लगभग 450 बालक/बालिका खिलाडी 06 खेलों में भाग ले रहे है। 

कब्बड्ी एथलेटिक्स, खो-खो, एवं कुश्ती की प्रतियोगिता स्टेडियम पर व्हालीबॉल खेल शासकीय कॉलरी स्कूल तथा फुटबॉल की प्रतियोगिता रेल्वे स्टेडियम पर आयोजित की जा रही हैै। प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होगें। 

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के द्वारा किया गया जिसमें सर्व प्रथम विजेता खिलाडियों को शुभकामाऐ दी एवं संभागीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रोत्साहित किया पुरूस्कार वितरण के पूर्व प्रतियोगिता में अपना सहयोग दे रहें स्कूल शिक्षा विभाग के शेख सलीम, मुकेश झारिया, संजय नामदेव, श्री अब्बास खान, एवं जनजातीय कार्य विभाग के आर.के. पाण्डे, श्री रविन्द्र तिवारी, इनायत खान तथा नवोदय विधालय के व्यायाम निर्देशक धीरेन्द्र सिंह पटेल वरिष्ठ खिलाडी श्री आकाश बर्मन, राहुल बर्मन, शिवम सोंधिया श्री शिव प्रताप पाल, प्रकाश कुशवाहा, श्याम शर्मा तथा खेल और युवा कल्याण विभाग से रेशमा शर्मा युवा समन्वयक विकासखंड पाली, श्री भागवत प्रसाद पटेल युवा समन्वयक मानपुर श्री चरण सिंह वरकडें, श्री सुजीत सिंह, कोच श्री संजय सिंह लोधी, श्री प्रवीण पसेरिया, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

प्रतियोगिताओं के परिणाम कब्बड्ी बालक विजेता करकेली, उपविजेता पाली, कब्बडी बालिका विजेता मानपुर उपविजेता करकेली, फुटबॉल बालक विजेता पाली, उपविजेता करकेली ,   फुटबॉल बालिका विजेता पाली, व्हालीबॉल बालक विजेता पाली, उपविजेता करकेली ,   व्हालीबॉल बालिका विजेता करकेली, उपविजेता पाली , खो-खो बालक विजेता करेकली, उपविजेता पाली, खो-खो बालिका विजेता पाली, उपविजेता करकेली , दौड 100 मीटर बालक प्रथम ब्रजेश दितीय अशंवत सिंह तृतीय अतुल राय, दौड 100 मीटर बालिका प्रथम साक्षी सिंह दितीय शालिनी बैगा तृतीय लाली, दौड 200 मीटर बालक प्रथम अमित पटेल दितीय अजीत तृतीय अतुल राय, दौड 200 मीटर बालिका प्रथम वर्षा साहू दितीय रूचि सिंह तृतीय ईष्का सिंह, दौड 400 मीटर बालक प्रथम गणेश सिंह दितीय सुवेक्ष तृतीय तपसीर, दौड 400 मीटर बालिका प्रथम मुर्ति सिंह दितीय रूचि सिंह तृतीय शांति सिंह, दौड 1000मीटर बालक प्रथम संदीप साहू दितीय मनोज सिंह तृतीय अभिषेक पटेल, दौड 1000 मीटर बालिका प्रथम मुर्ति सिंह दितीय प्रतिक्षा पटेल तृतीय ईष्का सिंह,  कुश्ती बालक 54 कि.ग्रा. रितुराज सिंह विजेता,  कुश्ती बालक 46 कि.ग्रा. अंकित पाण्डे विजेता, 15 कुश्ती बालक 58 कि.ग्रा. अमरीश पाण्डे विजेता रहे।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ