उमरिया। पत्रकार एवं साहित्यकार समाज की वेदना की अभि व्यक्ति करते है ।समाज की जटिलताओं एवं समस्याओं को सामने रखते है तथा उनके निराकरण का मार्ग प्रशस्त्र करते है। प्राचीन काल से लेकर अब तक समाज मे जो समस्या सामने आई है उनके निराकरण में साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही । ये विचार मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जिला मुख्यालय उमरिया में प्रेस परिषद के तत्वावधान में आयोजित मित्र मिलन समारोह तथा साहित्यकारों, रंग कर्मियों, समाज सेवियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । कार्यक्रम में विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव , दिलीप पांडेय, कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी, पुलिस अधिक्षक प्रमोद सिन्हा, पुष्पराज सिंह ,सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी, नवीन तिवारी, धनुषधारी सिंह, विनय मिश्रा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज नीति में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद का कोई स्थान नही है। सनातन धर्म मे बहुत से सांस्कृतिक हमले झेले है लेकिन वह वट वृक्ष की तरह आज भी सुरक्षित है जो हम सबको संदेश देता है कि अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते रहो सफलता अवश्य मिलेगी। आपने कहा कि मानव समाज जब समूह के रूप मर जुड़ा तो उसे सभ्य समाज बनाने में साहित्य ने प्रमुख भूमिका निभाई। हमारे धर्म ग्रंथो में नैतिक दायित्व एवं प्रकृति से ताल मेल के साथ जीने की शिक्षा मिलती है। कार्यक्रम में आकाश कोट के ग्राम बिरहुलिया के आदिवासी कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति से आत्म विभोर होते हुए विधानसभा में भी वाद्य यंत्र मादर को स्थान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि दल द्वारा दी गई प्रस्तुति से हमे शिक्षा मिलती है कि सामाजिक एकता से कठिन से कठिन कामो को किया जा सकता है तथा ऊंचाइयां प्राप्त की सकती है ।
इस अवसर पर आपने वरिष्ठ साहित्यकार राम नरेश निष्ठुर , राम निहोर तिवारी, शम्भू सोनी पागल, शेख धीरज, जगदीश पयासी, पत्रकार राजेश शर्मा, संतोष गुप्ता, बिजेंद्र तिवारी, संजय शर्मा, संतोष द्विवेदी, रंग कर्मी पंकज दुबे, जल मित्र दीपक छत्तवानी, व्यपारी संघ कैट के अध्यक्ष कीर्ति सोनी को साल श्री फल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस परिषद ने विधानसभा अध्यक्ष का सार्वजनिक सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष द्विवेदी, जिला प्रेस परिषद के अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी ने किया एवं आभार राम निहोर तिवारी ने किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने कलाकारों के साथ मादर बजाया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ