उमरिया- समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने संबल योजना की समीक्षा करते हुए श्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि योजना के तहत ऑनलाईन पंजीयन कराने वाले हितग्राहियों के सत्यापन की कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण कराए। उन्होंने कहा कि संबल योजना में हितग्राहियों को जो हितलाभ दिए जाते है , पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को उन हितलाभों से लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर ने सांसद एवं विधायक निधि के उपयोग की समीक्षा करते हुए जिला योजना अधिकारी को निर्देश दिए कि सांसद एवं विधायक से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार स्वीकृति , उपयोग की गई राषि , शेष राशि तथा निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को आगामी माहों में मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह, निकाह के कार्यक्रम आयोजित करनें की तिथियों का निर्धारण जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायवार सुनिष्चित करे। निर्धारित की गई तिथियों की जानकारी का प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त कर सके। इसी तरह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय को निर्देषित किया कि नियमित रूप से बिगडे़ हैण्डपंपों की मरम्मत एवं संधारण का कार्य किया जाए , उनके मैदानी अमले को उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत बिगडे हैण्डपंपो की जानकारी पूर्व से ही होनी चाहिए। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को ट्रांसफार्मरों को बदलने तथा विद्युत देयक से संबंधित षिकायतों का निराकरण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी से प्रगति लाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि जिन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नही बने है उनकी सूची स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले एएनएम, आषा कार्यकर्ता, बीएमओं, सीडीपीओ तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराए। उनका दायित्व होगा कि वे अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर ऐसे परिवार जिनके आयुष्मान कार्ड नही बने है उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करें।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ