Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व अधिकारी सीमांकन , नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ करें निराकरण - कलेक्टर

 

उमरिया- साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा कलेक्टर सभागार में जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी गई तथा ऑनलाईन समीक्षा के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देष भी दिए गए। 

 कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी मजदूरी भुगतान , पेंषन दिव्यांगों को उपकरण प्रदाय आदि के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिष्चित किया जाए। जनसुनवाई में कैंप उमरिया से आए लक्ष्मण ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत ग्रामीण बैंक उमरिया द्वारा ऋण राषि जारी नही करनें, मानपुर खमरौध से आए गयाप्रसाद पाल ने मानपुर तहसीलदार द्वारा रास्ता खोलने के आदेश का पालन नही होने की शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मानपुर को आदेश का पालन सुनिश्चित करानें के निर्देश दिए गए। पंचायत भरौला से विजय रैदास ने बीपीएल में नाम जोड़ने, खालेपड़ाव पाली से आए दिव्यांग अनिल शर्मा ने स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाने, विकटगंज कालोनी उमरिया से आए लोगो ने सार्वजनिक जमीन से अवैध कब्जा हटाने, ग्राम खलौध से आए बालकदास पटेल ने ट्रांसफार्मर बदलवाने, पुष्पा काछी वार्ड नंबर 5 पाली ने बिजली बिल अधिक आने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्जनी रैये की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ