Ticker

6/recent/ticker-posts

अपना नगर स्वच्छ एवं सुंदर हो इसके लिए संबंधित नगरीय निकाय अभियान चलाएं - कलेक्टर

 

उमरिया- जिले के सभी नगर स्वच्छ एवं सुंदर होने चाहिए। संबंधित नगरीय निकाय इसके लिए आपस में प्रतिस्पर्द्धा करके अपने नगर को सुंदर एवं स्वच्छ तथा हरा भरा बनाऐं। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनवरी माह में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। जिले की सभी नगरीय निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में अच्छी रैकिंग लेकर आएं इसके लिए नगरीय निकाय सार्वजनिक स्थलों , चौराहों , तिराहों , स्टेडियम , अस्पताल , कालोनियों , हाट बाजारों , बजारों तथा मुख्य मार्गो के आस पास सफाई अभियान चलाएं तथा जहां भी कचरे के ढेर लगे हुए है उनका उठाव सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही सभी शासकीय कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालयों की साफ सफाई अनिवार्य रूप से कराएं । कार्यालय स्वच्छ एवं सुंदर हो तथा बजट की उपलब्धता के अनुसार कार्यालयों का रंग रोगन भी किया जाए। आवश्यकता संबंधित विभाग कार्यालयों का मेंटीनेंस भी कराएं। सभी नगरीय निकाय स्वच्छता कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार कर अभियान के रूप में नगरीय क्षेत्रों की साफ सफाई के दायित्व का निर्वहन करें। बैठक में  अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ