जल निगम की सभी परियोजनाएं समय पर पूर्ण करें- कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में हर घर जल परियोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। 2024 तक घर में नल जल से जल पहुंचानंे का मेगा लक्ष्य दिया गया।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, उप संचालक कृषि, सहायक आयुक्त सहकारिता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, जिला जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालन यंत्री मप्र पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड, महाप्रबंधक मप्र जल निगम पीआईयू शहडोल, सहायक यंत्री लोक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय मैकेनिकल उपखण्ड, प्रबंधक मप्र जल निगम पीआईयू जबलपुर, अविनाष कुमार परौहा जिला सलाहकार, आर एन पटेल तकनीकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर द्वारा मानपुर समूह जल प्रदाय योजना, बल्हौड़ समूह जल प्रदाय योजना, करनपुरा समूह जल प्रदाय योजना, इंदवार समूह प्रदाय योजना, आकाषकोट जल प्रदाय योजना, एकल ग्राम जल प्रदाय योजना की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करनें के निर्देष दिए गए।
*मानपुर समूह जल प्रदाय योजना*
बैठक में मानपुर समूह जल प्रदाय योजना के दौरान महाप्रबंधक जल निगम शहडोल द्वारा बताया गया कि मानपुर समूह जल प्रदाय योजना मे 19 ग्राम शामिल किए गए थे, किंतु 6 ग्राम नगर पंचायत मानपुर मे जाने के कारण अब मात्र 13 ग्रामों में योजना संचालित है। योजना का कार्य 18 अगस्त 2016 को पूरा कर लिया गया है , जिसमें संधारण संचालन कार्य चल रहा है। योजना में पर्याप्त विद्युत वोल्टेज न मिलने के कारण जल प्रदाय अवरूद्ध हो रहा है, जिस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग उमरिया को निर्देषित किया कि ट्रासमिषन का कार्य शीघ्र कराना सुनिष्चित करें।
*बल्हौड़ समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा*
बल्हौड़ समूह प्रदाय योजना की समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक जल निगम शहडोल द्वारा बताया गया कि बल्हौड़ समूह जल प्रदाय योजना में 20 ग्राम शामिल किए गए थे, किंतु 3 ग्राम नगर पंचायत मानपुर में जाने के कारण अब मात्र 17 ग्राम है एवं 11 गांव वन क्षेत्र में होने के कारण ग्राम में सप्लाई नही हो पा रही है। जिस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री , विद्युत उमरिया को निर्देषित किया गया कि ट्रासमिषन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिष्चित करावे। महाप्रबंधक जल निगम शहडोल को वन क्षेत्र की समस्यां का निराकरण क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से समन्वय कर तत्काल करानें के निर्देष कलेक्टर द्वारा दिए। रोडरेस्टोरेषन का कार्य कितना क्षतिग्रस्त, कितना पूर्ण , कितना शेष लंबित है तथा कहां से कहां तक शेष है, जिसके संबंध में जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करनें के निर्देष दिए।
*करनपुरा समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा *
करनपुरा समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा के दौरान प्रबंधक जल निगम जबलपुर द्वारा बताया गया कि योजना में 60 ग्राम है जिसमें 52 ग्रामों में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है किंतु बांधवगढ़ बफर क्षेत्र से गुजरने वाली पाईपपाईन बिछाने की अनुमति क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के अनुमति नही होने के कारण 8 ग्रामों में पेयजल प्रदाय बाधित हो रही है। 8 ग्रामों में पेयजल प्रदाय की वैकल्पिक व्यवस्था नल कूप खनन कर की गई है। जिस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक जल निगम जबलपुर को वन क्षेत्र की समस्यां का निराकरण क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से समन्वय कर तत्काल कराने के निर्देश दिए गए। रोडरेस्टोरेषन का कार्य कितना क्षतिग्रस्त, कितनापूर्ण, कितना शेष लंबित है तथा कहां से कहां तक शेष है, जिसकेे संबंध में जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करनें के निर्देष दिए। इंदवार समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा के दौरान प्रबंधक जल निगम जबलपुर द्वारा बताया गया कि योजना में शामिल 68 ग्रामों मे से 35 ग्रामों मे पेयजल प्रदाय किया जा रहा है, शेष 33 ग्रामों में पेयजल प्रदाय किए जानें का कार्य प्रगतिरत है। जिस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक जल निगम जबलपुर को उक्त कार्य पूर्ण किए जाने हेतु कार्य की प्रत्येक सप्ताह प्रगति की रिपोर्ट तैयार कर कार्य शीघ्र पूर्ण करानें के निर्देष दिए गए एवं कार्यपालन यंत्री को इसकी जानकारी समय सीमा के बैठक में प्रस्तुत करें।
*आकाशकोट समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा*
आकषकोट समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक जल निगम शहडोल द्वारा बताया गया कि आकाषकोट में 109 ग्राम है जिसका टेण्डर अपलोड करने की प्रक्रिया प्रगतिरत है। जिस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक जल निगम को निर्देषित करते हुए कहा कि योजना में यदि कोई वन संबंधी बाधाएं है तो उसका समय पूर्व ही वन विभाग से समन्वय कर संबंधित कार्यवाहियां पूर्ण कर ली जाए तथा जानकारी वनमण्डलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाए।
*एकल ग्राम जल प्रदाय योजना की समीक्षा*
बैठक में एकल ग्राम जल प्रदाय योजना की समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया गया कि योजना में 323 ग्राम शामिल हैं , जिसमें 7 ग्रामों का कार्य वर्ष 2019 में पूर्ण कर लिया गया है। 184 ग्रामों में एकल ग्राम योजना स्वीकृत हो चुकी है जिसका कार्य प्रगति पर है। 26 ग्रामो में 4 ग्राम वीरान है। 2 ग्राम में सोर्स उपलब्ध नही है । 20 ग्राम में घरों की संख्या 20घर से कम है ,जहां योजना नही बनाई जा सकती है। 18 ग्रामों में मैकेनिकल संकाय द्वारा बनाई जा रही है जिसका कार्य प्रगति पर है। 88 ग्रामों की नल जल योजना की डीपीआर स्वीकृति हेतु शासन को भेजे गए है । 21 ग्रामों की नल जल योजना पूर्ण हो चुकी है। जिस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को निर्देषित किया कि सिंगल विपेज नल जल योजना वाले ग्रामों की अवयववार चार्ट बनाकर प्रस्तुत करें एवं समीक्षा कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करावे। 21 ग्राम जो पूर्ण हो चुके है उनका चार्ट तैयार करे । किसको किस तिथि में हस्तांरित किए गए उसकी जानकारी प्रस्तुत करें एवं उक्त जानकारी जिला पंचायत को उपलब्ध कराए, ताकि जनपदो से सत्यापन कराया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने समस्त योजनाओं में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। जल निगम के कार्यो एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय के सिविल, , मैकेनिकल के कार्यो को पूर्ण कराना एवं अद्यतन जानकारी समय सीमा में प्रस्तुत करनें के निर्देष कार्यपालन ंयंत्री विभाग को दिए गए।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ