Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र सलैया का किया निरीक्षण

 केंद्र में बारदाने की उपलब्धता की जानकारी से प्रतिदिन अवगत कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

उमरिया  - कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने सेवा सहकारी समिति भरौला केंद्र क्रमांक 1 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरौला खरीदी स्थल दुब्बार सलैया का औचक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानो के केंद्र में बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, परिवहन की व्यवस्था, केंद्र में बारदाने की उपलब्धता,  आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिस पर बताया गया कि पंजीकृत किसानों की संख्या 514 है। आज दिनांक तक 7050 क्विटल धान की खरीदी की जा चुकी है। 436 किसानों के द्वारा स्लॉट की बुकिंग कराई गई है। खरीदी केंद्र में ग्राम, ताली, दुब्बार, सलैया, डिडौरी , अंचला तथा पाली के किसान धान बेचने हेतु आते है। भण्डारण केंद्र दिए गए अनाज की कुल मात्रा 2678.8 क्विटल है। केंद्र को 27 हजार बारदाने उपलब्ध कराए गए है।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि खरीदी केंद्र में बारदाने नही है, जिसके लिए डिमाण्ड की गई है एवं परिवहन भी धीमी गति से हो रहा है। जिस पर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी एवं डीएम नान को निर्देशित करते हुए कहा कि खरीदी केंन्द्रों में बारदाने की कमी नही होने दी जाए एवं दो दिन पहले ही आगामी दिनों के लिए बारदानें की व्यवस्था कर ली जाए , ताकि किसानों को परेषानी का सामना नही करना पड़े । उन्होंने कहा कि किस खरीदी केन्द्र में कितने बारदाने उपलब्ध है, इसकी जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराएं। इसी तरह धान को चेक करने वाली मॉश्चर मशीन खराब पाई ।निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा , सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ