उमरिया-सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में सभी शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ / लेती हूँ कि मैं प्रदेश में, सुशासन के उच्च्तम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा / रहूँगी और शासन को अधिक पारदर्शी सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित, तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करता रहूंगा /रहूंगी ।, प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के, लिये सदैव तत्पर रहूंगा / रहूंगी ।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अधीक्षक भू अभिलेख सतीश सोनी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी शुभांगी मित्तल, सीएम फैलो रूपल जैन, स्किल डवलपमेंट फैलों सृष्टि चौकसे, जिला प्रबंधक एनआरएलएम , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ