औचक निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र बल्हौड़ बंद पाया गया, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश
उमरिया- हर घर नल से जल पहुंचाने हेतु जिले में जल जीवन मिषन अभियान के तहत संचालित सामूहिक नल जल परियोजना तथा मानपुर नल जल परियोजना का कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। बल्हौड़ नल जल परियोजना के निरीक्षण करने पर इंटेक वेल का कार्य अधूरा पाया गया । अस्थाई रूप से विद्युत मोटर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को इंटेक वेल का कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु साप्ताहिक कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम मुंहबोला का भ्रमण कर ग्राम वासियों से नल से जल मिलने के संबंध में जानकारी प्राप्त की । ग्रामीणों द्वारा नल से जल प्राप्त होना बताया गया।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान सामूहिक जल प्रदाय योजना मानपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस परियोजना के माध्यम से ग्राम बैगांव में की जा रही जल आपूर्ति के संबंध में ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों द्वारा नल से जल प्राप्त होना बताया गया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र बल्हौड़ का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया । कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर दोषियो के विरूद्ध अनुषासनात्म कार्यवाही के निर्देश दिए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ