Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

 

उमरिया -मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया इला तिवारी की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजना तथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पंचायतो के करारोपण, नल जल योजना के संचालक के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (समस्त), पंचायत समन्वय अधिकारी (समस्त), सहायक यंत्री (समस्त), उपयंत्री (समस्त), अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सहायक लेखाधिकारी मनरेगा, ब्लाक समन्वयक पीएमएवायजी व ब्लाक समन्वयक  उपस्थित रहे।

बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत 3-4 वर्षों के पूर्व स्वीकृत, अधूरे सडकों को पूर्ण करने हेतु सेक्टर उपयंत्री को 15 दिवस में पूर्ण करने एवं पूर्व वर्षों के प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर के तहत निर्माणाधीन तालाबों को समय सीमा में पूर्ण नहीं करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं उपयंत्रियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई । पुष्कर धरोहर को दिसम्बर माह में ही 100 प्रतिशत पूर्ण करने एवं तीनो जनपदों में चिन्हित 50 अमृत सरोवरों को आर्दश रूप में विकसित करने एवं संचलित गोशालाओं में नरेगा पार्क एवं देवारणय, सामाजिक वानिकी गार्डन के निर्माण के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आंवटित लक्ष्य के अनुसार आवासों को समय सीमा में पूर्ण कराने एवं आवास के साथ दी जाने वाली नरेगा मजदूरी को समय में भुगतान करने एवं पतरेई ग्राम पंचायत में आवास निर्माण की धीमी प्रगति के लिये सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को नोटिश जारी करने के निर्देश दिये गये।

जनसेवा अभियान में शौचालय का लाभ दिये जाने हेतु स्वीकृत आवेदन के नाम एसबीएम पोर्टल में जोड़ने एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण में प्रगति लाने तथा ओडीएफ प्लस के मापदण्डो अनुसार लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु विकास खण्ड समन्वयकों को निर्देशित किया गया जिले में संचालित सभी 198 नलजल योजनाओं को 100 प्रतिशत चालू करने एवं उनके संचालन का कार्य स्व सहायता समूह की महिलाओं को सौंपे जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया। एजेण्डा अनुसार बिन्दुवार समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया द्वारा समस्त योजनाओं को सुचारू क्रियान्वयन व शासन की मंशानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ