उमरिया - प्रदेश सरकार द्वारा 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के तहत शासन द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विशेष पहल करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए है। उमरिया जिले में कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा सुशासन सप्ताह में राजस्व विभाग के माध्यम से लंबित सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
जिले में सीमांकन के प्रकरण अधिक संख्या में लंबित पाए जाने पर राजस्व अधिकारियों को उमरिया जिले में एक माह तक विशेष अभियान चलाकर सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है। जिसके परिपालन में 10 दिसंबर के आधार पर जिले में 4287 में सीमांकन के प्रकरणो में 2827 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है तथा 1460 प्रकरण शेष है। आज की स्थिति में बांधवगढ़ तहसील में कुल दर्ज 682 सीमांकन के प्रकरणों मेे 560 का निराकरण, बिलासपुर तहसील में कुल दर्ज 139 सीमांकन के प्रकरणों में 49 का निराकरण, चंदिया तहसील में कुल दर्ज 395 सीमांकन के प्रकरणों में 340 का निराकरण, करकेली तहसील में 188 सीमांकन के प्रकरणों में 20 का निराकरण, मानपुर तहसील में कुल दर्ज 1265 सीमांकन के प्रकरणों में 632 का निराकरण, नौरोजाबाद तहसील में कुल दर्ज 162 सीमांकन के प्रकरणों में 113 का निराकरण तथा पाली तहसील में कुल दर्ज 441 सीमांकन के प्रकरणों में 301 का निराकरण किया जा चुका है। जिले में 330 प्रकरणों में मौके पर माप की गई है वहीं 265 प्रकरणों में रिपोर्ट तहसील में जमा की जा चुकी है। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण आवेदक द्वारा आवेदन करने की तिथि की वरीयता से करानें तथा राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन के पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत कर देने पर रिपोर्ट की पुष्टि कर आरसीएमएस पोर्टल में करानें के निर्देश दिए गए है।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ