Ticker

6/recent/ticker-posts

वनमंत्री विजय शाह ने बंदर,हिरण और चील के जीवन से छात्रों को दी सीखने की सलाह,अनुभूति आयोजन में शामिल हुए वन मंत्री।


प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की अपील ,बुके की जगह हो बुक का इस्तेमाल,उमरिया के बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आयोजित अनुभूति आयोजन में शामिल होने पंहुचे थे वन मंत्री विजय शाह,आयोजन के तहत स्कूली छात्रों को कराया गया पार्क भ्रमण,जैव विविधता,पर्यावरण सरंक्षण,जंगल और वन्य जीवों की महत्ता और आवश्यकता की प्रदान की गई जानकारी,स्कूली छात्रों के साथ जमीन में बैठकर किया भोजन,छात्रों को सुनाए बंदर,भालू,चील और हिरन के किस्से।
 



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में शनिवार को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के वन मंत्री शामिल हुए,आयोजन के तहत 100 स्कूली छात्रों को प्रातः बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व का भ्रमण कराया गया जहां उन्हें जैव विविधता,जंगल,पर्यावरण की आवश्यकता और उसके महत्व को बताया गया,अनुभूति आयोजन के तहत पार्क भ्रमण के बाद स्कूली छात्रों से संवाद का आयोजन हुआ जिसमें महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक दिव्या गुप्ता द्वारा स्कूली छात्रों को बाल अधिकार,पाक्सो,जेजेएक्ट,और चाइल्ड लाइन सहायता के बारे में जानकारी दी गई,आयोजन में वनमंत्री विजय शाह सहित पार्क के क्षेत्र संचालक,राजीव मिश्रा,संयुक्त संचालक लवित भारती,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिव्यप्रकाश गौतम सहित पार्क के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए और उन्होंने सभी से यह अपील की अब स्वागत के लिए बुके का इस्तेमाल न करें बल्कि स्वागत के दौरान बुक प्रदान करें ताकि लोगों का अध्ययन के प्रति झुकाव बढ़े,वन मंत्री ने कहा कि अगर बुक भी नही है तो एक पौधा भेंट कर दें ताकि वह पर्यावरण सरंक्षण के लिये कारगर साबित हो।

छात्रों के साथ बैठकर वनमंत्री ने किया भोजन,गिनाई वन्य जीवों की खूबियां


अनुभूति आयोजन के दौरान वनमंत्री विजय शाह ने स्कूली छात्रों के साथ बैठकर भोजन किया और उन्हें बंदर चील और हिरन के बारे में रोचक जानकारी प्रदान करते हुए जीवन मे आगे बढ़ने के लिए उनकी खूबियों से सीख लेकर आगे बढ़ने  को प्रेरित किया।

जिलों में पौधा विक्रय केंद्र खोलने का ऐलान।

वन मंत्री विजय शाह ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों में पौधा विक्रय केंद्र खोलने का ऐलान किया है जिसमे लोगों को रियायती दर पर गमले में पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे,और विक्रय केंद्र खोलने का बजट वन विभाग प्रदान करेगा और केंद्र का संचालन स्वसहायता समूह की महिलाओं को सौंपा जाएगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ