उमरिया- साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी , एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ एवं जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में जिले भर से आए आवेदकों की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में ग्राम रहठा से आए गेंदलाल ने रास्ता रोकने, ग्राम धमोखर से आए चमरू बैगा ने नक्सा तरमीम कराने, सुखिया काछी रमपुरी उमरिया ने गाली गालौच देने की झूठी शिकायत कराने, ग्राम भरेवा से आए लोगों ने सेवा सहकारी समिति भरेवा के प्रबंधक एवं सहायक द्वारा धान खरीदी में अनियमितता करनें, बड़ागंाव से आए षिव प्रसाद ने परिवार के ही लोगों द्वारा पुस्तैनी जमीन मे आवास नही बनाने देने, ग्राम सेहरा से आए राजेष गड़ारी ने नक्सा तरमीम करानें एवं सीमांकन करानें, धमोखर से आई उषा सिंह ने नक्सा तरमीम एवं सीमांकन करानें संबंधी आवेदन किया। ग्राम रोहनिया से आए भोला प्रसाद चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी द्वारा घर की बाड़ी में बाघ द्वारा छोटे बच्चे को पकड़ लेने पर सहज पूर्वक लडते हुए बच्चे को छुड़ाया था, उनके इस वीरता के लिए वीरता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव भेजने तथा बच्चे की दवाई में व्यय राषि की प्रतिपूर्ति कराने संबंधी आवेदन दिया। कल्लू बाई कुषवाहा रमपुरी वार्ड नंबर 4 ने रास्ता रोकने तथा शंाति सकरी गढ ने पति की मृत्यु के बाद स्वत्वों के निराकरण में उनका नाम भी विवाहिता पत्नी के रूप में दर्ज करानें संबंधी आवेदन दिया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ