ग्रामीणो के घरो तक नल से पेयजल पहुचने की हकीकत की जानकारी लेने ग्राम छाप मे घर घर पहुंचे कलेक्टर
उमरिया. शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे घर घर नल से जल पहुचाने हेतु जल विकास निगम के माध्यम से समूह ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने मानपुर विकासखंड मे संचालित इंदवार समूह ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना की हकीकत की जानकारी लेने औचक निरीक्षण किया। उन्होने मानपुर विकासखण्ड के ग्राम झाल, छाप एवं महरोई ग्रामो का भ्रमण किया तथा घर घर पहुचकर नल जल कनेक्षन का निरीक्षण करने के साथ ही सबंधित परिवारो से पेयजल सप्लाई के संबंध मे जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होने वाटर ट्रीटमंेट प्लांट का निरीक्षण किया तथा पानी फिल्टर करने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। ग्राम छाप में 94 घरो मे नल जल कनेक्षन होना पाया गया। निरीक्षण मे पाया गया कि नल के पास बनाये गये चबुतरें शासन की गाईड लाईन के अनुसार नही बनाये गयें। जिन्हें सुधरवाने के निर्देष जल निगम के अधिकारियो को दिये गयें। इसी तरह ग्राम पंचायत महरोई मे नल कनेक्षन एवं ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये मार्ग के मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय नल कनेक्षन होना पाया गया। लेकिन नलो से पानी आना नही पाया गया। जल विकास निगम के अधिकारियो ने बताया कि इंदवार समूह ग्रामीण जल प्रदाय योजना से 122 ग्रामो मे नल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें उमरिया जिले के 68 ग्राम, कटनी जिले के 53 ग्राम तथा सतना जिले के मैहर विकासखण्ड का एक ग्राम शामिल है। निरीक्षण के समय जल विकास निगम के अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि तथा उपभोक्ता उपस्थित रहें। इसी तरह मानपुर विकास खंड के ग्राम छाप में उच्च जलाशय क्षमता वाली टंकी का अवलोकन किया एवं ग्रामीण जनों के घर तक पहुँच कर नल से जल मिलने की हकीकत जानी।
कलेक्टर ने निरीक्षण के उपरांत इंदवार नल जल समूह का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देष जल जीवन मिषन के अधिकारियो को दिये। आपने कहा कि कार्य मे तेजी लाकर उमरिया जिले के लाभान्वित होने वाले 68 ग्रामो मे से 35 ग्रामो तक ही नल जल कनेक्षन पहुचाया गया है शेष 33 ग्रामो मे भी घर घर नल जल कनेक्षन पहुचाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाये इसके लिये कार्ययोजना बनाकर साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायें। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी श्री धुर्वे तथा जल जीवन मिषन के अधिकारी उपस्थित रहें।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ