उमरिया - कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने क्लस्टर विकास हेतु चिन्हांकित की गई भूमि एवं औद्योगिक क्षेत्र बड़वार का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोल ने बताया कि जिले में क्लस्टर विकास हेतु ग्राम लोढ़ा में 05 हेक्टेयर भूमि एवं उमरिया शहर के छटनकैम्प में 10000 वर्गफिट भूमि का चिन्हांकन की गई है। कलेक्टर निरीक्षण करते हुए आवष्यक दिषा निर्देश दिए।
इसी तरह जिले में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र बड़वार का निरीक्षण भी कलेक्टर द्वारा किया गया एवं इकाईयों की स्थापना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। े निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दिनेश मर्सकोले, नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा, दीपक गुप्ता सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उमरिया एवं अन्य सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ