Ticker

6/recent/ticker-posts

मनरेगा योजना के तहत मानपुर एवं करकेली में कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की कलेक्टर द्वारा समीक्षा

 

उमरिया-जिले में आईजीएस स्वयं सेवी संस्था द्वारा मानपुर जनपद पंचायत में तथा आशा स्वयं सेवी संस्था द्वारा करकेली जनपद पंचायत में मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामों में संसाधन विकसित कर उन्हें आजीविका से जोड़ने का कार्य विगत दो वर्षो से किया जाए। करकेली जनपद पंचायत में 107 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत मेढ़ बंधान, कपिलधारा, नाडेप, पशु शेड, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि के एसेस बनाए गए है तथा स्व सहायता समूह के सदस्यों को गतिविधियों से जोड़कर आजीविका के साधन सृजित किए गए है, इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण, चारा गाह विकास तथा जल संरक्षण के कार्य किए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, डीपीएम आजीविका परियोजना प्रमोद शुक्ला उपस्थि रहे। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ