Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर , अपर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत द्वारा ली गई जन शिकायते

 

उमरिया।साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने जनसुनवाई के माध्यम से सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों के आवेदकों क्रमशः कपिल कुमार महरा, अंकित रैदास तथा प्रदीप से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर ही निराकरण कराया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से किया जाए। अनावष्यक रूप से आवेदकों को निराकरण की तिथियां नही दी जाए, अन्यथा आवेदक बार बार शिकायते लेकर जनसुनवाई में आकर परेशान होते है। 

 जनसुनवाई में बालकरण विश्वकर्मा सेवा निवृत्त शिक्षक ने स्कूल में अध्यापन कार्य का ज्ञान दान करनें की अनुकरणीय पहल संबंधी आवेदन किया। ग्राम ददरा से आए दिव्यांग राकेश राठौर ने स्वरोजगार से जोड़ने, माधव चतुर्वेदी ग्राम भरेवा शासकीय उमावि भरेवा ने प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक की गलत नियुक्ति करने , दुर्गेष मिश्रा पंचायत दमोय ने सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार करनें , मान सिंह ग्राम कटरिया ने फगनू सिंह द्वारा पेड़ काटनें , हीरा सिंह ग्राम बरबसपुर ने पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा फौती नामांतरण नही करनें, विनोद बैगा रायपुर ने बताया कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में सुरक्षा समिति में कार्यरत था । कुछ समय बीमारी के कारण वह कार्य नही कर सका उसे पुनः सुरक्षा श्रमिक का कार्य दिया जाए। छोटीबाई ग्राम मझौलीखुर्द ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना से आर्थिक सहायता दिलाने, दिव्यांग मुन्ना प्रजापति ने वार्ड नंबर 6 उमरिया ने पात्रता पर्ची दिलानें, बेवा सुमंती बाई बैगा सेहराटोला ने पट्टे की जमीन में अवैध कब्जा करने वालों से जमीन मुक्त करानें संबंधी आवेदन किया।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ