उमरिया - कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने कोविड की आहट को देखते हुए कोविड से बचाव हेतु पूर्व से ही आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर के मेहरा को दिए है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो जहां ओपीडी संचालित होती है वहां सर्दी, खांसी तथा जुकाम वाले मरीजों की कोविड टेस्टिंग की जाए, इसके साथ ही फीवर की क्लीनिक का संचालन किया जाए । अस्पतालों में कोविड प्रभावित लोगों के लिए पृथक से बिस्तरों की व्यवस्था, आक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता तथा मानव संसाधन एवं रेफरल केसो के परिवहन की व्यवस्था पूर्व से ही कर ली जाए। चिकित्सालयों में चिकित्सा तथा पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहे। जिन चिकित्सकों की जिस दिन एवं समय में ड्यिुटी रहे वे वहां उपलब्ध रहे तथा ड्यिुटी से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाए।
डाक्टर मेहरा ने बताया कि कोविड तैयारी हेतु माकड्रिल किया जाएगा। सभी व्यवस्थाओं की सूची तैयार की जा रही है। आपने बताया कि चिकित्सालयों में डाक्टर सुबह 9 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक चिकित्सालयों में उपलब्ध रहते है। बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ