जिले में 161 पंच पदो के लिए होगा निर्वाचन
उमरिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में पंचायत उप निर्वाचन उत्तरार्द्ध में पंच पदों के निर्वाचन हेतु स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने बताया कि जिले में 161 पंच पदो के लिए निर्वाचन होगा जिसमें करकेली जनपद पंचायत मेें 91 पंच पद हेतु, पाली एवं मानपुर जनपद पंचायत में 35-35 पंच पदो हेतु निर्वाचन संपन्न होगे। पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना 15 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे जारी की जाएगी। पंच पद हेतु जिन वार्डो में निर्वाचन संपन्न होना है वहां आयोग के निर्देषानुसार आदर्ष आचरण संहिता प्रभावषील हो गई है। बैठक में उन्होंने पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2022 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर है। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, रिटर्निग आफीसर, सहायक रिटर्निग आफीसर , सीईओ जनपद पंचायत, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा तथा निर्वाचन कार्यालय से सुग्रीव सेन विनय खरे उपस्थित रहे।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ