उमरिया-शासन द्वारा आदिवासी समाज को और अधिक अधिकार प्रदान करनें तथा विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु पेसा एक्ट लागू किया गया है। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने पाली जनपद पंचायत के समस्त ग्रामों में प्रशिक्षण तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने हेतु व्यापक अभियान संचालित करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए है। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा बताया गया कि जन अभियान परिषद के माध्यम से आम जन को पेसा एक्ट की जानकारी देने के साथ ही दीवार लेखन की गतिविधियां संचालित की जा रही है। विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेसा एक्ट के माध्यम से ग्रामीणों को प्राप्त अधिकार तथा उनके क्रियान्वयन के संबंध में बताया जा रहा है। आपनें बताया कि पाली जनपद पंचायत में 7 तेंदूपत्ता संग्रहण समितियों का प्रशिक्षण किया गया है। नौ ग्रामों में शांति निवारण समिति गठित की गई है। ग्राम सभा के खाते बैकों मे खोले जा रहे है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी , अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, डीपीएम आजीविका परियोजना प्रमोद शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। (अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ