उमरिया .सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र डाइट उमारिया में उन्नतीय संकुल महिला आजीविका बहु उदेश्यीय सहकारी संघ मालियागुड़ा जनपद पाली के अंतर्गत 25 ग्राम संगठनों के 39 पदाधिकारियो का तीन दिवसीय 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 22 तक विजनिंग अभ्यास पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।विजनिंग का अर्थ खुले आंखों से सपना देखना विजनिंग मॉड्यूलअंतर्गत प्रथम दिवस में सामुदायिक संस्थाओं के सामाजिक ,आर्थिक और राजनैतिक विकास लाने के पहलू पर मास्टर ट्रेनर द्वारा सहभागी समझ विकसित की गई, जिसमें 5 वर्ष बाद समूह सदस्य / उनका परिवार/उनका ग्राम/समूह /ग्राम संगठन एवं सीएलएफ, को कैसा व कहां देखना चाहते हैं विषय पर ग्रुप चर्चा व प्रतिवेदन तैयार करके प्रस्तुतीकरण किया गया साथ ही केस स्टडी, प्रदर्शन और खेल विधा के माध्यम से मॉडल संकुल स्तरीय संगठन के विकास सूचकांकों को प्राप्त करने पर समूहिक चर्चा कर निष्कर्ष निकाला गया।
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला द्वारा महिलाओं से सीआईएफ, सीसीएल, आरएफ राशि की उपयोगिता और उनकी आजीविका गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सीएलएफ के अन्तर्गत सभी ग्राम संगठन के प्रशिक्षण की कार्ययोजना तैयार करके प्रशिक्षण का समापन किया गया कार्यक्रम में विनोद मिश्रा प्राचार्य, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, माधुरी शुक्ला जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त, सहायक जिला प्रबंधक डा अखिलेश सिंह , संतराम प्रजापति विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम ने मास्टर ट्रेनर की महती भूमिका निभाई।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ