Ticker

6/recent/ticker-posts

जल जीवन मिशन की गतिविधियों एवं कार्य योजना की प्रगति की साप्ताहिक जानकारी प्रस्तुत करनें के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

उमरिया-कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले में जल जीवन मिषन के तहत संचालित बल्हौड सामुदायिक पेयजल योजना , मानपुर सामुदायिक पेयजल योजना, इंदवार एवं करनपुरा सामुदायिक पेयजल योजना के साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि आकाशकोट सामुदायिक पेयजल योजना के टेण्डर 21 दिसंबर को खोले जाएगे। कलेक्टर ने जल जीवन मिषन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन तेजी से करें जिससे जिन ग्रामों में नल जल के माध्यम से घर घर पानी पहुंचाया जा रहा है का लक्ष्य पूरा किया जा सके, इसके लिए प्रोजेक्टवार प्रति सप्ताह की कार्य योजना तथा उसके प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की जाए। साथ ही जिन ग्रामों में पेयजल पहुंचा दिया गया है उन ग्रामों में हर घर में नल कनेक्षन दिए जाए। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी को तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय को हर घर नल कनेक्शन का सर्वे करानें के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी , अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, डीपीएम आजीविका परियोजना प्रमोद शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ