Ticker

6/recent/ticker-posts

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें शीत लहर को ध्यान में रखते हुये शहर में अलाव व्यवस्था हेतु निगमायुक्त को लिखा पत्र

 


Qarantnews कटनी- एक ओर शहर में ठंड बढ़ने लगी है, शहर के ऐसे नागरिक जनके पास अलाव के अतिरिक्त ठंड से बचाव हेतु अन्य साधन उपलब्ध नहीं है । शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के साथ ही बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में निराश्रित गरीब व्यक्तियों का आश्रय होता है जहां अलाव की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। इससे शाम और रात के समय राहगीरों यात्रियों को भी ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। वर्तमान समय में शीत लहर का प्रकोप भी जारी है जिसकों घ्यान में रखते हुये निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें शहर के विभिन्न स्थानों में अलाव की उचित व्यवस्था करनें हेतु निगमायुक्त को लिखा पत्र ।

सांय काल से ठंड का असर प्रारंभ हो जाता है। जैसे-जैसे रात चढ़ती जाती है वैसे-वैसे तापमान गिरने लगता है और ठंड का असर बढता जाता है। शहर में एसे वर्ग के लोग जिनके पास ठंड से बचाव हेतु उचित व्यवस्था नही है एसे वर्ग को ठंड की ज्यादा मार झेलनी पडती हैं। प्रतिवर्ष ठंड बढ़ते ही नगर निगम द्वारा लोगों को राहत दिलाने के लिए शहरी-उपनगरीय क्षेत्र में बस स्टैंड समेत प्रमुख चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष अब तक निगम के द्वारा अलाव की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। इसके कारण रात्रि के समय लोगों को खुले में ठंड से बचने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है। जबकि रात बढ़ते ही पारा गिरने से खुले में गर्म कपड़े भी असर नहीं करते हैं। खासकर बस स्टैंड,रेल्वे स्टेशन  में पहुंचने वाले यात्रियों को भी ठंड से रात भर जूझना पड़ रहा है।

वर्तमान समय में शीत लहर का प्रकोप प्रारंभ है। रात्रि में शहर के गरीब, बेसहारा,एवं मजदूर वर्ग के पास शीत लहर (ठंड) से बचाव हेतु कोई उचित साधन उपलब्ध नही होने से अलाव ही एकमात्र सहारा रहता है, साथ ही निराश्रित आम-जन को रात्री विश्राम एवं ठंड से बचाव हेतु रैन बसेरा आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था किया जाना नितांत आवश्यक  है।   

इन दिनों ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं। विगत कुछ  दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा काफी नीचे आ गया है वहीं दिन का तापमान भी 15 डिग्री तक आ पहुंचा है। इन सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव  एवं शहर के गरीब,निराश्रित व्यक्तियों को रैन बसेरा तक पहुचानें के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों में अलाव की उचित व्यवस्था कराये जाने हेतु निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें आयुक्त नगर निगम को लिखा पत्र ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ