रहवासी इलाके में घूम रही यमराज की सवारी,बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा नगर निगम प्रशासन!
कटनी जिले के लखेरा विवेकानंद वार्ड और कावस जी वार्ड बारडोली कॉलेज के पास और पूरे इलाके को डेरी संचालकों ने पूरी तरह नरक बना कर रखा हुआ है चारो तरफ गोबर और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिले के नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे है,यदि नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन इस और ध्यान नहीं दिया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
पूरे विवेकानंद वार्ड के पिछले इलाके के लोग इन डेरी संचालकों के बड़े बड़े जानवरो से त्रस्त है संचालकों द्वारा सुबह इन जानवरों का दूध निकाल पूरे इलाके में जानवरो को छोड़ देते है जिससे पूरे इलाके में गंदगी का अंबार लगा रहता है इसके अलावा भट्टा मोहल्ला इलाके की स्थित डेरी के जानवर भी लखेरा इलाके में ने घूमते है जिससे इलाके के लोगो की कही गाडियां चतिग्रत करते है तो कही लोगो के घरों में घुस जाते है। इलाके में छोटे छोटे बच्चे है कही कोई बच्चा इन जानवरों का शिकार न हो गए इस लिए जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को इन डेरियों को बंद कराना पड़ेगा क्यों की ये डेरी घनी बस्ती के बीच स्थित है और पूरे इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन जल्द ही यदि इस और ध्यान नहीं देता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ