उमरिया - कार्यपालन अभियंता संचा संधा मप्रपूक्षेविवितकंलि ने बताया कि उमरिया जिले में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल नहीं भरने पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उमरिया के द्वारा बकायादारों पर वसूली हेतु लाईन विच्छेदन का कार्य किया जा रहा है, ग्रामीण इलाको में जिस ट्रांसफार्मर पर 40 प्रतिशत उपभोक्ताओ का बिल बकाया है या बिजली बिल का 10 प्रतिशत जमा नहीं हुआ है, उन ट्रांसफार्मरी को भी बंद किया जा रहा है। जिसके 11 जनवरी 2023 को उमरिया शहर, पाली शहर, और चंदिया शहर में कुल 126 उपभोक्ताओ की लाईन विच्छेदन का कार्य किया गया जिन पर 25.20 लाख रूपये बिजली बिल बकाया था। इसी तरह उमरिया ग्रामीण क्षेत्र में 2 नग ट्रांसफार्मर बंद किये गये, जिन पर 1.5 लाख रूपये बिजली बिल बकाया था। आगामी तीन दिवस में भी स्थानीय और शहडोल संभाग के टीमों द्वारा भी लगभग 500 नग लाईन विच्छेदन का कार्य किया जाएगा, जिन पर लगभग 50.00 लाख रूपये बिजली बिल बकाया है। आगामी कार्यवाही में बड़े बकायादारों के बैंक अकाउण्ट भी सीज किया जाएगा। वही बकायादार उपभोक्ताओ से अनुरोध किया गया है कि अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान शीघ्र करें एवं अप्रिय कार्यवाही से बचे।
#energydept.mp/
0 टिप्पणियाँ